खूंटी.
शहर के पिपराटोली स्थित राम मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक हुई. जिसमें आगामी छह माह के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. जिसके तहत एक अगस्त को प्रांत बैठक में जिले से जाने का निर्णय लिया गया. जिसमें जिला टोली से 10 व्यक्ति शामिल होने जायेंगे. बैठक के उपरांत हनुमान चालीसा पाठ, आरती, राम स्तुति की गयी. वहीं प्रसाद का वितरण किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, जिला मंत्री राजीव झा, जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अजय साहू, नगर मंत्री सचिव, जिला सह मंत्री संजय साहू, जिला सह मंत्री एमपी सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक मुकेश जायसवाल, गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक कुमार, बजरंग दल जिला सह संयोजक मनीष कुमार राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है