कर्रा थाना क्षेत्र के कूदलूम गांव के रहनेवाले थे दोनों
तोरपा. थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरपा कर्रा रोड पर झटनीटोली के पास एक आल्टो कार ने एक स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतकों में सुकरो मिंज (45) तथा उसकी बेटी हाना मिंज (26) शामिल हैं. दोनों कर्रा थाना क्षेत्र के कूदलूम गांव की रहनेवाली थी. स्कूटी हाना चला रही थी. घटना सुबह लगभग 11 बजे घटी. मृतक सुकरो का बेटा रमेश मिंज तोरपा में लेथ मशीन चलाता है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुकरो मिंज अपनी बेटी हाना के साथ कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुंडू गांव गये थे. वहां हाना की शादी तय हुई थी. पास में ही चंगाई सभा चल रही थी. दोनों वहां भी गये थे. गुरुवार को हाना अपनी मां सुकरो के साथ स्कूटी से अपने घर कर्रा थाना क्षेत्र के कूदलूम गांव लौट रही थी. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही एक आल्टो कार ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद स्कूटी सवार सुकरो व हाना सड़क पर गिर गयीं. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार कमलेश कुमार चला रहा था. वह धुर्वा का रहनेवाला है. कार भी उसी की बतायी जाती है. घटना के वक्त वह धुर्वा से रनिया जा रहा था. घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, ब्रज सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.हाना की इसी वर्ष होनेवाली थी शादी :
सड़क दुर्घटना में मारी गयी हाना मिंज की इसी वर्ष शादी होनेवाली थी. हाना का भाई रमेश मिंज ने बताया कि हाना की शादी कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुंडू निवासी पेत्रियुस तोपनो के साथ तय हुई थी. लोटा पानी, बड़का कुटुम (छेका ) हो गया था. इसी वर्ष दिसंबर महीने में शादी होनेवाली थी. परिवार के लोग काफी खुश थे. परंतु उसकी मौत हो जाने से सारी खुशियां गम में बदल गयी. रमेश ने बताया कि हाना कपड़ा सिलाई का काम करती थी. इसके लिए मालगो में सिलाई केंद्र खोल रखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है