विधायक ने रखी चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला रनिया. विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को रनिया प्रखंड अंतर्गत आश्रम आवासीय विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी. इसके पूर्व बासु पाहन व बिरसा पाहन ने पारम्परिक ढंग से पूजा की. विधायक ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य की निगरानी करें. निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ग्रामीण काम पर नजर रखे किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मुझे सूचित करें. उन्होंने कहा कि लोग समस्या बतायें उन समस्याओं का एक एक करके समाधान किया जायेगा. झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि जब से सुदीप गुड़िया विधायक बने हैं विकास का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आपने बड़ी उम्मीद से अपना विधायक चुना है. इनसे काम लें. अपनी समस्या रखें. समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा. शिलान्यास के बाद विधायक सुदीप गुड़िया ने लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, बीडीओ प्रशांत डांग, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, मेनन वीरेन कंडुलना, मुखिया बरदानी कंडुलना, सुरेश कोनगाडी, ग्राम प्रधान कोचो कोनगाडी, तोरपा प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रुबेन तोपनो, कल्याण कंडुलना, वीरेन कंडुलना, जयदीप तोपनो, जोलेन बारला, फिरोज खान, देवनाथ माघईया, स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है