23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पकवान प्रतियोगिता में सेविका और सहायिका सम्मानित

कर्रा के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को सेविका और सहायिका की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

कर्रा में सेविका और सहायिकाओं ने पोषण युक्त व्यंजन की दी जानकारी

आंगनबाड़ी में साग-सब्जी और फल से स्वस्थ रहने के गुर बताये

प्रतिनिधि, कर्रा

कर्रा के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को सेविका और सहायिका की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. सेविका-सहायिका ने विभिन्न प्रकार की सब्जी, साग, फल से व्यंजन बनाये. पोषण युक्त व्यंजन से धात्री, गर्भवती, छह माह से तीन वर्ष के बच्चे और किशोरी को कैसे खिलाया जाना है इसकी जानकारी दी. वहीं, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के बीच पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किया. सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षक वहीदा मुकर्रम ने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती, धात्री, किशोरी बच्चियों और छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को दुरुस्त और ताजगी हमेशा बना रहे इसके लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. इसी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से उन्हें पोष्टिक आहार दिया जा रहा है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सुप्रिया आनंद, प्यारी गाड़ी, सविता देवी, आंगनबाड़ी सेविका प्यारी केशरी, सुनीता भेंगरा, मंजू देवी के लगभग एक सौ सेविका-सहायिका उपस्थित रहे.

शैक्षणिक विकास को किया प्रोत्साहित

महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पढ़ाई दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार के महत्व की जानकारी दी गयी. रोचक शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से उनके शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने बच्चों को गीत, कहानी, चित्रों और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel