तोरपा. तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली गांव में गुडूम्दाय नदी में डूबने से जोहन तोपनो (57) की मौत हो गयी. वह लतौली गांव का रहनेवाला था. वह शनिवार से लापता था. रविवार को उसका शव नदी में एक बांस से लटका हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार जोहन तोपनो का खेत नदी की दूसरी तरफ है. शनिवार को वह नदी पार कर खेत में काम करने गया था. वापस लौटने के दौरान जोरदार बारिश हुई तथा नदी का जलस्तर बढ़ गया. ग्रामीणों के अनुसार नदी पार करते समय वह नदी की धार में बह गया. रविवार को नदी का जलस्तर कम हुआ तो ग्रामीणों ने देखा कि जोहन का शव नदी में बांस के सहारे लटका हुआ है. घटना की सूचना पाकर तपकारा थाना की पुलिस वहां पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
पीड़ित परिवार से मिले विधायक, मदद की
घटना की सूचना पाकर विधायक सुदीप गुड़िया लतौली गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करायी. अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को अबिलंब मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा का भुगतान जल्द कराने को कहा. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. मौके पर मुखिया प्रदीप गुड़िया भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है