खूंटी. लोयोला उच्च विद्यालय मैदान में गुरुवार को लोयोला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में लोयोला हाई स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज और लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी मनीष टोप्पो ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत बड़ा हथियार है. विद्यार्थी अनुशासन में रह कर पूरे परिश्रम के साथ शिक्षा हासिल करें. इससे विद्यार्थियों के जीवन में सफलता मिलेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. फादर अमृत ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करते हुए पढ़ाई करने के लिए कहा. वहीं सेंट इग्नेशियस के बारे में बताया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया. कार्यक्रम में तीनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. विद्यार्थियों ने स्थानीय पारंपारिक, देशभक्ति और कई शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी. इस अवसर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में फादर अमृत, फादर विमल मिंज, फादर सुमन प्रभात टोप्पो, फादर स्वर्ण टिग्गा, फादर महेंद्र पीटर, फादर इमैनुएल, ब्रदर एलिएस, सिस्टर सुजीता और सिस्टर आभा सहित अन्य उपस्थित थे.
लोयोला दिवस में विद्यार्थियों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है