प्रतिनिधि, बुंडू.
एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें मारपीट की घटना से आहत डॉक्टर ने आपबीती बतायी. वहीं अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा संबंधी समस्याओं को रखा. बैठक में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई करे. उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व इलाज सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. ज्ञात हो कि नौ जून को ड्यूटी कर रहे डॉ नीतीश कुमार पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना के विराेध में अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद है. बैठक में एसडीओ ने कहा कि मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिये गये हैं. डीएसपी ओम प्रकाश ने भी अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों को भविष्य में ऐसी किसी भी घटना के नहीं होने देने का आश्वासन दिया. बैठक में इमरजेंसी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखने व ओपीडी सेवा गुरुवार से चालू रखने पर सहमति बनी. बैठक में एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी ओम प्रकाश, झारखंड डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ विकास गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार पासवान ने चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.एसडीओ ने अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों के साथ की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है