खूंटी. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जम्हार शाखा द्वारा बुधवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत उड़ीकेल पंचायत भवन में एक दिवसीय जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीण को विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं उन्हें आर्थिक रूप से जागरूक और सशक्त बनाने का प्रयास किया गया. शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर खाता धारकों का केवाईसी भी किया गया. मौके पर मुख्य रूप से डीजीएम आरबीआई रांची, एलडीएम ऋषिकेश कुमार, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, एफएलसी, पंचायत मुखिया, उप मुखिया, बैंक सखी, सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है