प्रतिनिधि, खूंटी.
ईसाई समुदाय रविवार को खजूर पर्व मनायेंगे. इस अवसर पर स्थानीय आरसी चर्च ने रविवार को स्थानीय लोयोला कॉलेज हॉस्टल मैदान से खजूर पर्व पर जुलूस निकालेगा. जुलूस मुरहू रोड से होकर भगत सिंह चौक होते हुए तोरपा रोड से आरसी चर्च में प्रवेश करेगा. खजूर पर्व के अवसर पर दबगाना, फूदी, हड़मबनाम, भोंडा में भी जुलूस निकाला जायेगा. पवित्र गुरुवार के अवसर पर 17 अप्रैल को आरसी चर्च परिसर में शाम को धर्म विधि का आयोजन किया जायेगा. वहीं 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. गुड फ्राइडे में आरसी चर्च में सुबह से लेकर शाम तक धर्मविधि की जायेगी. इसी प्रकार 19 और 20 अप्रैल को भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. खूंटी समेत रबगदा, गनयोर, दबगाना, भंडरा, हड़मबनाम, चलागी, कनाडीह, राई, फूदी, कपरिया, बिरहू, भोंडा बरटोली, मुंडा कुंजला में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं आरसी चर्च बिचना, हस्सा, मारंगहादा, सरवादा, डोल्डा, कोचांग, रूमुतकेल, गौरबेड़ा, डोड़मा, तोरपा, कमड़ा, पिंडुल, सोदे, जम्हार, कर्रा, बिनगांव सहित अन्य स्थानों पर भी खजूर पर्व, गुड फ्राइडे और ईस्टर को लेकर कार्यक्रम होंगे. यह जानकारी खूंटी धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है