प्रतिनिधि, रनिया.
प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक सचिव फिलिप डहंगा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन को प्रखंड से लेकर गांव तक मजबूत बनाने पर बल दिया गया. जिप सदस्य सह केंद्रीय सदस्य बिरेन कंडुलना ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. देवनाथ मघईया ने कहा कि निर्माण हो रहे सभी रोड, पुल, भवन, पीसीसी पथ, नाली आदि का प्रखंड कमेटी की गुणवत्ता पर ध्यान दें. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. प्रखंड कमेटी की बैठक में नौ अगस्त को आदिवासी दिवस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कोनगाड़ी, सुलेमान गुड़िया, डेविट तोपनो, बेलसाजर बारला, विशेष्वर सिंह, पंचानान स्वांसी, कल्याण कंडुलना, पीयुष गुड़िया, राजेश बुड, कुशल कंडुलना, सुनील कंडुलना, नेकोलस कंडुलना, अनीता मड़की, जुस्तियान भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है