कर्रा. कर्रा के देवी मंडप में गुरुवार को शीतला पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधिवत तरीके से पूजा-अनुष्ठान संपन्न किया गया. सर्वप्रथम पंडित योगेंद्र दास द्वारा मंदिर परिसर को शुद्धिकरण करने के बाद पहान द्वारा मां शीतला की पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर मां शितला से क्षेत्र की अमन-चैन, शांति, अच्छी खेती और सभी की खुशहाली की कामना की गयी. वहीं महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पुजारी भूपाल बड़ाइक, रघुनाथ बडाईक, करनो बडाईक, शौर्य राज बडाईक, गोकुल बडाईक, अमित, चिंटु, दुर्गा, मनोज महतो, नरेश महतो, सीताराम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है