खूंटी.
झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो जिला समिति के पदधारी जिले के डीसी आर रॉनिटा व एसपी मनीष टोप्पो से मिले. उन्होंने जिले की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी ऑर रॉनिटा से बिचना पुल को जल्द बनाकर आवागमन सुचारु करने की मांग की. डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इंजीनियर की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. वे टूटे हुए पुल का जायजा लेकर रिपोर्ट देंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीसी व एसपी से मिलने वालों में उपाध्यक्ष गुलशन सिंह मुंडा, सनिका बोदरा, जिला सचिव सुशील पहान, शंकर सिंह मुंडा, मुरहू प्रखंड सचिव कुंवर सिंह मुंडरी, प्रकाश नाग मुंडा, अर्चना नाग, असगरी खातून, अनूप लकड़ा, शमीम अंसारी, मोजिर अंसारी, शमीम, विमल पहान, मोनू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है