प्रतिनिधि, सोनाहातू/राहे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो शुक्रवार को राहे गांव के धोबी मुहल्ला के लोगों से मुलाकात किये. उन्होंने लोगों की परेशानी सुनीं और तत्काल नहर के पानी से निजात दिलाने के लिए तीन बिंदुओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. राहे बीडीओ अशोक कुमार व सीओ जया शंखी मुर्मू को तत्काल सुभाष चौक से गोमदा चौक तक नाली की जमीन को मापी कर नाली को दुरुस्त करने को कहा. नाली के जमीन को काफी मात्रा में अतिक्रमण करने की शिकायत मिली है. वर्तमान में जहां पानी बह रहा है, उस जगह में नाली बनाते हुए नदी तक पहुंचने की बात पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नहर को दो भागों में बांट कर धोबी मुहल्ला के तरफ आनेवाले नहर को मजबूती से बांधने को कहा. गौरतलब हो कि नहर का पानी धोबी मुहल्ला में घुस गया है. जिससे ग्रामीयाों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने नहर की पानी को रोकने व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. फोटो -लोगों से परेशानी की जानकारी लेते सुदेशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है