बुंडू. पांच परगना उच्च विद्यालय ताऊ बुंडू के परिसर में शनिवार को पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को संतुलित एवं सुरक्षित करने का संदेश देते हुए छात्रों के कम से कम एक पौधरोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि धरती पर जीव मात्र के लिए ऑक्सीजन जरूरी है और वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, सचिव धीरेन्द्र प्रसाद, बसंती देवी, सत्येंद्र सिंह, अरुण महतो, संतोष महतो, प्रकाश महतो, पंकज प्रमाणिक, रानी कुमारी, मंजुला खेस, देवेश्वर मुंडा, सुजाता कुमारी के अलावा शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है