23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्मित महावीर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज से शुरू

नवनिर्मित महावीर मंदिर में 30 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया जायेगा. इससे पहले 28 अप्रैल को रानीचुआं से 1008 कलश के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी.

तीन दिनों तक भजन-कीर्तन, प्रवचन और आरती

बुंडू. नवनिर्मित महावीर मंदिर में 30 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया जायेगा. इससे पहले 28 अप्रैल को रानीचुआं से 1008 कलश के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी. 29 अप्रैल को मंदिर में मंडप पूजन, मूर्ति अधिवास, महास्नान के बाद बुंडू नगर में भगवान का भ्रमण कराया जायेगा. तीन दिनों तक शाम में अयोध्या से आए पंडित मृत्युंजय महाराज का कथा प्रवचन और संध्या भजन का कार्यक्रम होगा. अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें आसपास गांव के सैकड़ों लोग शामिल होंगे. 30 अप्रैल को श्रीश्री महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित गयी जायेगी. कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष दीपक जायसवाल, उपाध्यक्ष पारस जायसवाल, महासचिव मनीष कुमार भगत, सचिव प्रमोद चौधरी, अमन जायसवाल, सह सचिव शुभम चेल, कोषाध्यक्ष शुभम लायेक और अंकित जायसवाल, अंकेक्षक रितेश अमन चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य महेश साहु, अंकित जैन, पंकज चौधरी, अमित जायसवाल, पिपस कुमार, रोहित प्रजापति व संरक्षक के रूप में लक्ष्मी नारायण भगत, मदन मोहन भगत, प्रमोद कुमार सिंह, अरुण जैन, मनोज कुमार सिंह, संजय शर्मा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel