24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क में किसानों को दें प्रशिक्षण

इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क कर्रा (किसान पाठशाला) के समग्र विकास, प्रभावी संचालन एवं बेहतर रखरखाव को लेकर चर्चा की गयी

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिला परिषद सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क कर्रा (किसान पाठशाला) के समग्र विकास, प्रभावी संचालन एवं बेहतर रखरखाव को लेकर चर्चा की गयी. उप विकास आयुक्त ने इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और उन्नत खेती के तौर-तरीकों का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. जिससे किसानों की आजीविका में सुधार हो सके. पार्क में बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, मशरूम, स्ट्रॉबेरी आदि की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने को कहा. इस अवसर पर संबंधित एजेंसी के द्वारा बताया गया कि पार्क में पशुपालन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है. मछली पालन, गाय-भैंस पालन तथा बकरी पालन की गतिविधियों में गत महीनों की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी है. उप विकास आयुक्त ने पार्क के मैनेजर और संबंधित एजेंसी को पार्क के संचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को पार्क का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क को एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित करने पर जोर दिया. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि, पार्क के मैनेजर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel