बीडीओ ने जल जीवन मिशन की योजनाओं का किया निरीक्षण
बेहराटोली के आधे घरों में नहीं हो रही थी जलापूर्ति
प्रतिनिधि, तोरपा
लोगों को निर्बाध रूप से पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बीडीओ नवीन चंद्र झा बुधवार को पूरे एक्शन में नजर आये. बुधवार की सुबह वह जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण किये गये कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. अम्मा पंचायत के विभिन्न टोलों में घर-घर जाकर जलापूर्ति योजनाओं का भौतिक रूप से सत्यापन किया. निरीक्षण के क्रम में पता चला कि कनकलोया बेहराटोली के आधे घरों को पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में जल सहिया और सोलर पंप के स्थानीय ऑपरेटर की ओर से बताया गया कि पिछले सप्ताह आंधी में सोलर क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरे टोले में पानी सप्लाई नहीं हो रही है, केवल निकट के घरों तक ही पानी पहुंच रहा है. कनकलोया एक में बने जलमीनार से 80 घरों में जल आपूर्ति के लिए कनेक्शन दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस व्यक्ति को इसे संचालन की जिम्मेवारी दी गई है, उसकी लापरवाही से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. बीडीओ ने तुरंत अम्मा पंचायत के मुखिया को फोन कर स्थानीय स्तर पर मीटिंग करते हुए संबंधित व्यक्ति को चेतावनी देते हुए लोगों की शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि इसे नहीं सुधारा गया तो दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कनकलोया दो से होने वाली जलापूर्ति से वहां उपस्थित ग्रामीणों ने संतोष प्रकट किया. यहां एक लाभुक के घर में नल का कनेक्शन नहीं किया गया था. इस पर बीडीओ ने दो दिनों के भीतर नल कनेक्शन का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया.25 घरों में जल संयोजन करने का निर्देश :
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ अम्मा मुंडा टोली पहुंचे. 75 घरों के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 59 घरों में ही नल संयोजन किया गया है. उसमें भी मात्र 30 घरों तक पानी पहुंचने की बात सामने आयी. जल सहिया और ग्राम प्रधान ने इसकी पुष्टि की. बीडीओ ने पेयजल आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो से बात कर इसका कारण पूछा. कनीय अभियंता ने बताया कि दो बोरिंग से पानी की सप्लाई किया जाना था, जिसमें से एक बोरिंग ड्राइ हो गया है. इसपर बीडीओ ने वाल्व लगाकर बारी-बारी से अलग-अलग दिशा में पानी छोड़ने का निर्देश दिया. नयी बोरिंग के विकल्प पर भी काम करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने पकना लोहराटोली के 25 घरों में जल संयोजन करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है