सोनाहातू/राहे. लगातार हो रही भारी बारिश से राहे प्रखंड के कई गांव में भारी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सबसे अधिक परेशानी राहे के धोबी मुहल्ला में हुई है. 200 से अधिक परिवार जल जमाव से प्रभावित हुए हैं. 50 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुसा है. लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है. मुहल्ले में नदी जैसा पानी बह रहा है. गुरुवार से मुहल्ले में कमर तक पानी बह रहा था. ज्ञात हो कि 19 जून को पहली बार धोबी मुहल्ला डूबा था. लोगों की स्थिति की जानकारी लेने विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक सुदेश महतो, जेएलकेएम नेता देवेन्द्रनाथ महतो, एसडीएम बुंडू, बीडीओ, सीओ, नहर के अधिकारी मुहल्ला पहुंचे थे. आश्वासन दिया गया. लेकिन ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हुई. दो दिनों से मुहल्ला डूबा हुआ है. किसी को कोई मतलब नहीं है. ग्रामीण परेशान हैं. नहर का पानी सीधे मुहल्ले में आता है. मुहल्ले में नाली बना हुआ है लेकिन निकासी की नाली में कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिस कारण निकासी का कोई उपाय नहीं है. फोटो – पानी से डुबा धोबी मुहल्ला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है