तोरपा. गांधी नगर तोरपा के सामुदायिक भवन में गणेश चतुर्थी पूजा आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक की गयी. गणेश पूजा उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुदर्शन नायक, उपाध्यक्ष गौरीशंकर नायक, सचिव जगदेव नायक, उप सचिव गजाधर नायक, कोषाध्यक्ष राजेश नायक, उप-कोषाध्यक्ष शिवा नायक एवं रूपेश नायक, पंडाल प्रभारी अमन नायक, बसंत नायक, बादल नायक एवं संतोष नायक, मंत्री भौसा नायक, महामंत्री कृष्णा नायक, पूजा प्रभारी अमन नायक, अभय नायक, शाहिल नायक एवं आकाश, कलश प्रभारी अभय नायक, विक्की नायक, रिशु नायक को बनाया गया. इसके अलावा संरक्षक उपेंद्र साहु, कुंवर नायक एवं बीरू नायक, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री रूपेश नायक, प्रबंध समिति बलराम प्रसाद एवं टिंकु नायक, चंदा प्रभारी मनु नायक, उमेश नायक, ललन नायक, प्रसाद वितरण प्रभारी सूरज नायक एवं सुनील नायक, कार्यकारिणी सदस्य गणेश नायक राजू नायक, जगदीश नायक, भोला नायक, हरि नायक, सफाई प्रभारी शिवचरण, अर्जुन, जागर, रितेश, रंजित, बजरंग, बलराम, मुनु, महाबीर, दिलीप, ठीबु, कुडू, कृष्णा, सुकरा बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है