बुंडू. बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में यातायात नियमों का अनुपालन और वाहनों की नियमित जांच अभियान नहीं होने के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है. इस पर स्थानीय लोगों ने चिंता जतायी है. लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे सड़क हादसों से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन और आम लोगों को मिल कर परिवहन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वाहन चालकों की लगातार जांच होनी चाहिए. रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पोल्युशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का ओनर बुक आदि की जांच जरूरी है. जिससे दुर्घटना होने पर सड़क हादसे से पीड़ित परिजनों को सरकारी और बीमा सुविधा का लाभ मिले. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अधिकांश लोग लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के प्रतिदिन वाहन चलाते हैं. यातायात नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है. अधिकांश युवा वर्ग के लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं. बाइक चलाने वाले हेलमेट भी नहीं पहनते हैं, वहीं कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगाने को गंभीरता से नहीं लेते हैं. बुंडू के थानेदार रामकुमार वर्मा ने बताया कि वाहनों के नियमित चेकिंग होगी. वाहन चलाने वाले सभी कागजात के साथ यातायात नियमों का अनुपालन करें. पुलिस मामले को लेकर गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है