खूंटी. खूंटी के आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा आयोजित सावन महोत्सव स्थानीय सीता रसोई में मनाया गया. कार्यक्रम में हरे रंग के परिधानों से सजी-धजी शहर की महिलाएं शामिल हुईं. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने सावन गीत सहित अन्य प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सुनीता देवी सावन क्वीन चुनी गयी. वहीं सभी ने प्रकृति को बचाने और पेड़ लगाने का संकल्प लिया. आयोजन में मुख्य रूप से रितिका लाल, प्रमिला भगत, सिंधु भगत, शीला भगत, संगीता राय, शकुंतला देवी, अनिता लाल, पुष्पा तिवारी, मोनिका धन, संगीता जायसवाल, वीणा शर्मा, श्वेता भगत सहित अन्य उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है