तोरपा.
भारतीय स्टेट बैंक की तोरपा शाखा ने एक महिला बिंदु केरकेट्टा को योनो इ-शील्ड इंस्टा बीमा योजना के तहत वित्तीय सुरक्षा प्रदान की. बीमा क्लेम के तहत उक्त महिला को 14.88 लाख रुपये दिये गये. एसबीआइ तोरपा शाखा में शुक्रवार को महिला लाभुक को चेक प्रदान किया गया. शाखा प्रबंधक अमित तरुण मिंज ने बताया कि गुलशन कंडुलना नामक ग्राहक ने एसबीआइ से लोन लेते समय इस बीमा योजना का विकल्प चुना था. उनके निधन के पश्चात, बैंक द्वारा उनके परिवार को 14.88 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गयी. मौके पर फिल्ड ऑफिसर काशी तिग्गा, कुमुदनी कुजूर, सुमन लकड़ा, रुपेश पाढ़ी आदि आदि अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है