22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में गंदगी से परेशान हैं बाजार टांड़ के दो सौ दुकानदार

प्रभात खबर की ओर से शनिवार को खूंटी बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खूंटी. प्रभात खबर की ओर से शनिवार को खूंटी बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को रखी. व्यवसायियों ने कहा कि शहर का मुख्य बाजार की बदहाली का आंसू पोछना अब मुश्किल ही नहीं लोगों को नामुमकिन लग रहा है. यहां लगभग दो सौ से अधिक दुकानों के अलावा सब्जी का मुख्य बाजार है. बारिश के दिनों में यह स्थान कीचड़ और गंदगी से भरा पड़ा है. लोगों को अपने कपड़ों को समेट कर बाजार आना पड़ता है. वहीं बाजार टांड़ परिसर में खुलेआम शराब की बिक्री होती है. इसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी होती है.

लोगों ने कहा

ज्योति सिंह :

बाजार टांड़ में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में विक्रेता और खरीदार आते हैं. यहां गंदगी और कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी होती है. नगर निगम को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

दीपक महतो :

बाजार टांड़ में फेवर ब्लॉक तो बिछाया गया है, लेकिन सही से नहीं बिछाया गया है. जिसके कारण कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. गड्ढे में हमेशा जल जमाव होता है. खरीदार दुकान के पास आने से कतराते हैं और लगातार बारिश से यहां कीचड़ हो जाता है दिनभर बदबू आती है.

मनोज महतो :

बाजारटांड़ में लगनेवाला नशे का बाजार से लोगों को परेशानी होती है. हड़िया-दारू की बेरोक-टोक बिक्री के कारण यहां असामाजिक तत्वों का भी अड्डा बना रहता है. बाजार टांड़ में चोरी की कई घटनाओं के साथ रात के वक्त घटित होने की आशंका बनी रहती है.

चक्रधर दत्ता :

बाजार टांड़ में सोमवार और शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है. यहां प्रत्येक सप्ताह करोड़ों का टर्नओवर होता है. इसके बदले कोई सुविधा नहीं मिलती है. बाजार टांड़ में बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है.

गुडडू गुप्ता :

बाजार कार्ड में दुकान के बगल में शौचालय है. शौचालय के इर्द-गिर्द कूड़े का ढेर पड़ा है. ठीक से कचरे का उठाव नहीं किया जाता है. मजबूरी में सब्जी विक्रेताओं के अलावा सभी दुकानदारों को बदबू झेलते हुए रहना पड़ता है.

रामचंद्र शाह :

बाजार टांड़ की सुविधाओं के लिए न तो नगर पंचायत और न ही बाजार समिति ध्यान देती है. बाजार व्यवस्था में सुधार किया जाता, तो व्यवसायियों के साथ-साथ लोगों को भी सुविधा मिलती.

शहर के बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel