23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला विकास केंद्र ने तोरपा में छह व रनिया में लगाये चार समर कैंप

महिला विकास केंद्र के तत्वावधान में 21 मई से 30 मई तक तोरपा व रनिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर समर कैंप का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, तोरपा.

महिला विकास केंद्र के तत्वावधान में 21 मई से 30 मई तक तोरपा व रनिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक व व्यक्तित्व विकास से संबंधी विषयों पर ज्ञान अर्जित किये. महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियालेना ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य पुस्तकालय, नेतृत्व क्षमता का निर्माण, पर्यावरण, व्यक्तिगत विकास तथा साफ-सफाई के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता लाना था. कैंप में बच्चों ने बहुत सुंदर और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने बाल गीत, कविता, नाटक आदि प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. समर कैंप में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अलग और नया मंच मिला. सिस्टर ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को एक-दूसरे से सीखने, साथ-साथ मिलकर खुशियां बांटने का अवसर मिला. कैंप में अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, क्षेत्र के मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत के प्रतिनिधि ने भी सहयोग किया. कैंप में बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में उपहार और मिठाई दिये गये. तोरपा प्रखंड में कुल छह कैंप आयोजित किये गये. जिसमें 13 विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. रनियां प्रखंड में कुल चार कैंप आयोजित किये गये, जिसमें पांच विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel