सोनाहातू/राहे.
आजसू पार्टी राहे प्रखंड कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राहे सीओ जया शंखी मुर्मू से भेंट कर प्रखंड में लंबित जाति, आवासीय, आय प्रमाण निर्गत करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा कि स्कूल, कॉलेज में नामांकन होने के समय कार्यालय की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों के प्रमाण पत्र लंबित हैं. समय पर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से छात्राें को काफी परेशानी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने लंबित सभी प्रमाण पत्रों को जल्द-से-जल्द निर्गत करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में किरिटी महतो, बबलू अंसारी, डोमन प्रसाद मंडल, धनंजय महतो, राजेश महतो, दुर्लभ महतो, नव कृष्ण लोहरा, तुलेश्वर कुम्हार, विशेश्वर अहीर, युवा आजसू के लालू गौंझू आदि मौजूद थे.फोटो 1.राहे सीओ जया शंखी मुरमू से मुलाकात करतें आजसू नेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है