खूंटी. सेंट एंथोनी हायर सेकेंडरी स्कूल का 17वां स्कूल दिवस मंगलवार को साथ सीखें, साथ बढ़े थीम पर आयोजित किया गया. विद्यार्थियों के बीच कई प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भजन के साथ की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिस्टर स्टेफानिया डेजी ने कहा कि बच्चे समाज के असली रत्न हैं. उन्हें निरंतर सीखते रहना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की. कार्यक्रम में एक छात्रा ने नेल्सन मंडेला के कथन पर भाषण दिया. शिक्षिका मेरी कंडुलना ने साहस और संघर्ष का महत्व को बताया. वहीं, जूनियर विद्यार्थियों ने स्कूल चलें हम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ वीके राज सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है