तोरपा. थाना क्षेत्र के तोरपा खूंटी मुख्य मार्ग के चकला मोड़ के पास बुधवार को एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव तोरपा पुलिस ने बरामद किया. शव सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा हुआ था. युवक के शव पर चेहरे व अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं, जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की गयी है. घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि किसी अन्य जगह हत्याकांड को अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पाकर एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया.
शव की शिनाख्त में जुटी है पुलिस :
एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि देखने से पत्थर से कुचलकर हत्या करना प्रतीत होता है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी है. शिनाख्त हो जाने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है