प्रतिनिधि, बुंडू
बुंडू पुलिस ने शनिवार की सुबह 7.30 बजे रांची-टाटा मार्ग पर कांची नदी पुल के समीप एसयूवी (जेएच05डब्ल्यू-0687) में ठूंस-ठूंस कर भरे आठ मवेशियों को जब्त किया. इस दौरान वाहन चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया गया. बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अख्तर अंसारी, पिपराडीह, थाना बड़कागांव, हजारीबाग समीर कुरैशी, कांटाटोली, थाना लोअर बाजार, रांची का निवासी है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कांची-नदी पुल के पास तैनात बुंडू पुलिस ने टाटा से रांची की ओर जा रही हरे रंग की एसयूवी को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर चालक व उसका साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. बुंडू पुलिस ने पीछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.बेहोशी की हालत में थे सभी मवेशी :
थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की ओर से चार पहिया वाहन को मोडिफाइ कर पीछे की सीट हटा दी गयी थी. इसके बाद आठ मवेशियों के पैरों को बांधकर ठूंस-ठूंस कर भर दिया गया था. इससे मवेशी बेहोशी की हालत में थे.पशु तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क :
प्रेस वार्ता में पशु तस्करों को चेतावनी देते हुए डीएसपी ने कहा कि ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पशु तस्करी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पशु तस्करों को बक्सा नहीं जायेगा. इधर, बुंडूवासियों ने पुलिस की इस सफलता की प्रशंसा की है. इस कार्रवाई में एसआई नवीन कुमार, आरक्षी नरेश चंद्र मुंडा, आकाश कुमार, सुनील कुमार यादव, अरविंद पासवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है