प्रतिनिधि, तोरपा.
महादेव मंडा तोरपा में मंडा पूजा को लेकर विभिन्न अनुष्ठान चल रहा है. अनुष्ठान में 81 भोक्ता हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को भोक्ताओं ने लोटन सेवा की. 81 भोक्ताओं ने लेटकर महादेव मंडा का पांच बार परिक्रमा किये. इसके पूर्व भोक्ता स्थानीय दादूल घाट से स्नान कर जय भोले शिवा मणि महेश का जयकारा लगाते हुए महादेव मंडा पहुंचे. यहां पर पंडित सहदेव कर ने विधि-विधान से पूजा करायी. इस अवसर पर भोक्ताओं के परिजन भी उपस्थित थे. लोटन सेवा के बाद भोक्ताओं ने शरबत आदि ग्रहण किया.मंगलवार को होगा झूलन :
मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय बड़ाइक ने बताया कि मंगलवार को झूलन के साथ मंडा पूजा संपन्न होगा. इसके पूर्व रविवार को धुआंसी, सोमवार को फूलखुंदी तथा जागरण का आयोजन किया जायेगा. जागरण में पश्चिम बंगाल के कलाकार छऊ नृत्य का प्रदर्शन करेंगे.शिव की भक्ति में लीन होते हैं भोक्ता :
मंडा झारखंड में लोक आस्था का त्योहार है. इसमें भोक्ता पूरे नौ दिनों तक शिव की भक्ति में लीन रहते हैं. नौ दिनों तक गृह त्याग कर शिव मंदिर में ही रहकर महादेव की भक्ति में लगे रहते हैं. फूलखुंदी के अनुष्ठान के दौरान भोक्ता दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्ति का परिचय देते हैं. इसके पूर्व धुआंसी के दिन भोक्ताओं को धुआं के ऊपर उल्टा लटकाकर झूलाया जाता है. झूलन के साथ मंडा पूजा अनुष्ठान संपन्न हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है