बुंडू. बुंडू सहित पूरे पंचपरगना क्षेत्र में हरी सब्जी की कीमत आसमान पर चढ़ गयी है. गरीब एवं आम साधारण लोगों की थाली से हरी सब्जी पूरी तरह गायब हो गयी है. लोग दाल भात चोखा खाने को विवश हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक है बाजार में आलू 30 रुपए. करेला 70 रुपए, भिंडी 80 रु, टमाटर 50 रुपए, कद्दू 40 रुपए, बोदी 50 रु. मूली साग 60रुपये, कदीमा 40 रु, फूलगोभी 80 रुपये, बंधा गोभी 60 रुपये, नेनुआ 40 रुपये, परवल 25 रुपये, झींगानी 100 रुपये, कुंदरी 30 रुपये के भाव से बिक रही है. पालक साग तो बाजार में दिख नहीं रहा है. हरी मिर्च की कीमत सबसे ज्यादा है 200 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है