27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहे प्रीमियर लीग क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर का कब्जा

राहे के डोमनडीह मैदान में शनिवार को राहे प्रीमियर लीग केनवस क्रिकेट मैच का समापन किया गया. दस दिनों तक लीग मैच खेलने के बाद फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर ओर रियल टाइगर के बीच हुआ.

प्रतिनिधि, सोनाहातू राहे के डोमनडीह मैदान में शनिवार को राहे प्रीमियर लीग केनवस क्रिकेट मैच का समापन किया गया. दस दिनों तक लीग मैच खेलने के बाद फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर ओर रियल टाइगर के बीच हुआ. रियल टाइगर को हराकर रॉयल चैलेंजर ने प्रथम राहे प्रीमियर लीग केनवस क्रिकेट में कब्जा किया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला का उदघाटन मुख्य अतिथि जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुबोध कुमार, थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह, समाजसेवी जयराम महली, परमेश्वर महतो, जगरनाथ मुखर्जी, अजीत सिंह, पंकज कुमार, राजेंद्र महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पहले खेलते हुए रियल टाइगर ने 114 रन बनाये. इसको रॉयल चैलेंजर ने एक ओवर रहते पांच विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच चंदन कुमार को दिया गया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध कुमार और समाजसेवी अजीत सिंह ने विजेता टीम रॉयल चैलेंजर को नकद राशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि जयराम महली, उप प्रमुख उमेश महतो, राजेंद्र महतो ओर श्याम महतो ने संयुक्त रूप में नकद राशि ओर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर राजपति महतो, प्रकाश महतो, हरेश महतो समेत आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. अंपायर की भूमिका संजय शेखर और इंद्रजीत बैठा ने निभायी. कॉमेंटेटर की भूमिका जगरनाथ मुखर्जी और कमल महतो ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel