22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

33 स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर किया सम्मानित

खूंटी राइफल क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीसरा चार दिवसीय खूंटी राइफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ.

खूंटी राइफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, 200 से अधिक शूटर्स ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी राइफल क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीसरा चार दिवसीय खूंटी राइफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएफओ दिलीप कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य राइफल क्लब एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर सिंह और जनरल सेक्रेटरी उत्तम चांद देबुका ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करता है. साथ ही राज्य और देश को गौरवान्वित करने का अवसर भी देता है. विशिष्ट अतिथि उत्तम चांद देबुका ने कहा कि खूंटी राइफल क्लब ने अल्प समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार प्रतियोगिता में 200 से अधिक शूटर्स ने पंजीकरण कराया, जो अत्यंत सराहनीय है. 33 स्पर्धाओं में हुए मुकाबलों में प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया, साथ ही बेस्ट स्कोरर को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 33 स्पर्धा आयोजित किया गया. इसमें लगभग 200 शूटर्स ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले शूटर्स को मेडल दिया गया. वहीं, बेस्ट स्कोरर को भी पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी :

प्रतियोगिता के पीप साइड यूथ मेन में गोल्ड पृथ्वी पांडेय, सिल्वर परवीन हेरेंज, ब्रोंज विवेक राज, पीप साइड यूथ वूमेन में गोल्ड तनु वर्मा, सिल्वर अर्चना कुमारी, ब्रोंज उन्नति कुमारी, एयर पिस्टल जूनियर में गोल्ड हर्ष कुमार, सिल्वर दीपक पंडित, ब्रोंज आकाश लोहारा, एयर पिस्टल जूनियर वुमन में गोल्ड सिंह कुमारी, सिल्वर बिंदु कुमारी, ब्रोंज ज्योति रानी, ओपन साइट राइफल सीनियर मेन में गोल्ड वेद सहदेव, सिल्वर आयुष कुमार, ब्रोंज राजू कुमार मेहता, ओपन साइड राइफल सब यूथ वूमेन में गोल्ड लावण्या अग्रवाल, सिल्वर शिवानी कुमारी, ब्रोंज रागिनी कुमारी, मास्टर मेन ओपन साइड में गोल्ड विकास कुमार सिंह, सिल्वर जोसेफ मनीष लकड़ा, ब्रोंज अजीत कुमार पन्ना, आइएसएसएफ वूमेन में गोल्ड आकांक्षा ओझा, सिल्वर अनुकृति प्रिया, ब्रोंज प्रिया तिरु सहित अन्य शामिल हैं. स्वागत भाषण क्लब के सचिव सह कोच अनुज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विपुल जायसवाल ने किया. मौके पर मधुर अग्रवाल, अमर सिन्हा, परमानंद साहु सहित कई गणमान्य व्यक्ति व खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel