24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने कला और शिल्प कृतियों की लगायी प्रदर्शनी

पटेल बीएड कॉलेज में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का गुरुवार को समापन हुआ. इसमें कॉलेज के विद्यार्थी उत्साह और रचनात्मकता के साथ शामिल हुए.

पटेल बीएड कॉलेज में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन

कर्रा. पटेल बीएड कॉलेज में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का गुरुवार को समापन हुआ. इसमें कॉलेज के विद्यार्थी उत्साह और रचनात्मकता के साथ शामिल हुए. विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ आकर्षक कला और शिल्प कृतियों की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम को सात समूहों में विभाजित किया गया था. छर्रे का मित्र, पलाश, इन्द्रधनुष, मरम्मत, मिष्ठी, योद्धा और कलात्मक हाथ प्रत्येक समूह ने नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को मंचित किया. समूह की प्रस्तुति पुरुष पर महिला प्रभुत्व विषय पर आधारित नाटक और राजस्थान-असम की लोक नृत्य प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया. योद्धा समूह ने पर्यावरण की रक्षा करें विषय को झारखंड की लोक-संस्कृति के माध्यम से प्रस्तुत किया. मिष्ठी समूह ने सामाजिक माध्यम विषय पर आधारित अभिनय और बंगाली लोकनृत्य से दर्शकों को प्रभावित किया. दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel