प्रतिनिधि, तोरपा.
प्रखंड के ममरला गांव में भाजपा के तोरपा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हुआ. इसमें भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह ने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी रणनीति पर विचार रखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का संदेश दिया. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने चौपाल का आयोजन कर स्थानीय मुद्दों पर संवाद किया. उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक चर्चा की. अध्यक्षता चंद्रशेखर गुप्ता ने की. मौके पर शिवशंकर मिश्रा, रामानंद साहू, राम ध्यान सिंह, पुरेंद्र मांझी, बालमुकुंद सिंह, सीताराम नाग, ओमिन सिंह, भागीरथ राय, सीमा देवी, श्याम सोनी, संतोष त्रिपाठी, दीपक तिग्गा, विनोद धान, नीरज जयवाल, केशव कुमार, मोनिका मुंडा, सीमा देवी, गंदौरी गुड़िया, पूनम भेंगरा, सुनीता देवी, संगीता देवी, कलीम खान, भोला गुप्ता, राजू साहू, विनोद धान, संतोष त्रिपाठी, विनय गुप्ता, डोमन सिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है