तोरपा. लगातार बारिश से सड़क व पुलों को नुकसान पहुंच रहा है. लगातार और भारी बारिश के कारण खूंटी से कुमांग होकर मुरहू जानेवाली सड़क रामजय गांव के पास धंस गयी. बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी हैं. मिट्टी बहने के कारण आधी सड़क धंस चुकी हैं. इसी धंसी हुई सड़क से वाहनों का आवागमन हो रहा हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि टूटी सड़क की तुरंत मरम्मत नहीं करायी गयी, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह सड़क रामजय के अलावा अन्य कई जगहों पर भी धंसने के कगार पर है.
बिचना पुल टूटने से आवागमन बढ़ा :
बिचना में बनई नदी का पुल टूट जाने से इस सड़क पर दबाव बढ़ गया हैं. लोग इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर रहे हैं. खूंटी, रांची या चाईबासा जानेवाले लोग इसी सड़क से होकर मुरहु पहुंचते हैं. लोग यहां से खूंटी, रांची या चाईबासा की ओर जाते हैं.मरम्मत का काम शुरू हो गया है : इइ
तोरपा-कुमांग मार्ग पर सड़क के धंसने के संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग खूंटी के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा ने कहा कि तोरपा में रामजय के पास सड़क धंसने का मामला उनके संज्ञान में है. वहां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. दो दिन पहले भी वहां मिट्टी डाली गयी थी, पर बारिश के कारण वह बह गयी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गुरुवार को भी सड़क मरम्मत का काम होगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क से भारी वाहन का आवागमन ना करें. उन्होंने कहा कि भारी वाहन का प्रवेश इस सड़क से ना हो इसके लिए सड़क के दोनों ओर चेतावनी का बोर्ड लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है