खूंटी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में आदिवासी महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक की गयी. बैठक में नौ अगस्त को जिला स्तर पर भव्य रूप से आदिवासी महोत्सव आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गयी. इसके लिए उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेलकूद, स्थानीय कलाकारों की भागीदारी, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, प्रचार-प्रसार और अन्य व्यवस्था करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव जनजातीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन का एक सशक्त माध्यम है, जिसे जनसहभागिता से सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है