23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी सांसद ने दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में हुई शोक सभा

खूंटी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन तोपनो की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वहीं इस अवसर पर खूंटी के पत्रकार दिवंगत मुजफ्फर हुसैन प्रिंस के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फूलचंद टुटी, जेम्स तोपनो, अल्बर्ट तिग्गा, सुशील पूर्ती, प्रदीप भेंगरा, मगरीता खेस, इंदु अन्ना हस्सा, अनीता नाग, सुसारी पूर्ती, सुंदरमनी हस्सा आदि उपस्थित थे.

झारखंड छात्र मोर्चा जिला समिति ने दी श्रद्धांजलि

खूंटी. झारखंड छात्र मोर्चा खूंटी जिला ने मंगलवार को एक सभा का आयोजन कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. उनका जीवन और संघर्ष आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. मौके पर दोवारी मुंडू, अभिमन्यु कुमार, अंकित मांझी, सुनील महतो, समीर हीरो, बिरंग तिर्की, कालीपदो मुंडा, विकास रविदास, प्रीतम महतो, विजय मुंडा, बादल बड़ाइक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel