प्रतिनिधि, खूंटी.
खूटी पुलिस ने एक दस चक्का ट्रक में लदा डोडा को पकड़ा है. ट्रक (एचपी 38सी 4159) में कुल 39 बोरा में कुल 1113.7 किलो डोडा लदा मिला. हालांकि पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी. एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के सुल्हे गांव के आसपास ट्रक में डोडा लादे जाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमें पुलिस ने सुल्हे के समीप सुनसान स्थान पर एक ट्रक में चार-पांच व्यक्तियों को डोडा लोड करते देखा. पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग वहां से फरार हो गये. छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम ने डोडा सहित ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. एसपी ने बताया कि इस संबंध में खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. डोडा की तस्करी में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांड में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि ट्रक में चाइना क्ले माइक्रोफाइन पावडर 35 किलो लिखा 350 बोरा भी था. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. छापेमारी में खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, आदित्य कुमार, मनीदीप, अरुण कुमार, अमित कुमार मार्डी, मंटू कुमार, खूंटी थाना और जैप के सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है