23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को कार ने रौंदी, दो की मौत

रांची-टाटा मार्ग पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

रांची-टाटा मार्ग में मुंडा कॉलोनी के समीप शादी समारोह में शामिल थे युवक

प्रतिनिधि, बुंडू

रांची-टाटा मार्ग पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रात लगभग दो बजे मुंडा कॉलोनी के पास घटी, जब सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में संजय मुंडा (29), पिता महेश्वर मुंडा, रेलाडीह निवासी, बुंडू और मनीष मुंडा, काजुबारू निवासी, बुंडू की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीसरा युवक संजय मुंडा, सोनाहातू निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल बुंडू पुलिस की ओर से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मुंडा कॉलोनी में एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान देर रात तीनों युवक सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी तेज गति से आ रही एक कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और रांची की ओर फरार हो गयी. घटना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया. स्थानीय पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अब फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel