24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात युवती का शव बरामद

थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू जंगल के समीप पार टांड़ में झोपड़ी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है.

प्रतिनिधि, कर्रा. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू जंगल के समीप पार टांड़ में झोपड़ी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. उसका उम्र 18 से 20 वर्ष आंका गया है. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या गोली मारकर और गला रेतकर की गयी प्रतीत हो रही है. हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गयी है. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि हत्या से पूर्व उससे दुष्कर्म किया गया है. जिसके बाद पहचान छिपाने की नीयत से हत्या कर जलाने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह कर्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस दुष्कर्म की आशंका और हत्या को लेकर वैज्ञानिक और तकनीकी माध्यम से छानबीन कर रही है.

घटनास्थल पर एसपी ने किया मुआयना :

सूचना मिलने पर एसपी अमन कुमार, तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा भी पहुंचे. उन्होंने भी घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन की. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गये. पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है, वह बेहद सुनसान इलाका है. उक्त स्थान पर निमय महतो नामक व्यक्ति के खलिहान में प्लास्टिक छत की झोपड़ी बनी हुई है.

पांच दिनों पहले तोरपा में भी मिला था अधजला शव

ज्ञात हो कि आठ अप्रैल को तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में भी एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया था. अब तक उस युवती की भी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी भी छानबीन में जुटी हुई है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

पहचान करने में जुटी पुलिस : एसपी

एसपी अमन कुमार ने कहा कि मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सभी जगहों पर वायरलेस किया गया है. कहीं अगर किसी युवती की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज हुई होगी तो जानकारी ली जा रही है. खूंटी जिला सहित आसपास के जिलों के थानों को भी सूचित किया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है़

दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel