रनिया.
रनिया के जरागुटू गांव में नाले पर टूटी पुलिया में ग्रामीणों ने स्वयं लकड़ी का अस्थायी पुल बनाया है. जिससे पुल से आवागमन शुरू हो गया है. उक्त पुलिया पिछले दिनों 26 जुलाई को भारी बारिश के दौरान ढह गया था. जिसके बाद दर्जनों गांव का संपर्क रनिया से कट गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्थायी पुलिया का निर्माण किया है. रनिया बीडीओ प्रशांत डांग ने शुक्रवार को उक्त पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली. वहीं जल्द-से-जल्द समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है