तोरपा. सोमवार को हुई जोरदार बारिश के कारण कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया. जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण तोरपा सुभाष गली, विजय नगर, गांधी नगर, तोरपा सिमडेगा रोड में खासुआ टोली आदि जगहों पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कई जगहों पर नाली जाम हो गयी है. कई जगहों पर नाली का अतिक्रमण भी कर लिया गया है. जिसके कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. फलतः जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सीओ पूजा बिन्हा ने तोरपा मेन रोड में जल जमाव की स्थिति को देखा. उन्होंने जेसीबी से पुल के पास नाली की सफाई भी करायी.
जलप्रपात रौद्र रूप में
लगातार बारिश के कारण प्रखंड का प्रसिद्ध पेरवां घाघ तथा पंडिपुरिंग जल प्रपात अपने रौद्र रूप में है. जलप्रपात का पानी पूरे उफान पर है. प्रशासन ने लोगों से जलप्रपात के पास नहीं जाने की अपील की है.
सड़क पर पेड़ गिरा
बारिश के कारण तोरपा खूंटी रोड पर डोड़मा के पास सड़क पर एक आम का पेड़ गिर गया. घटना के वक्त वहां से कोई नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है