24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमने अपना अभिभावक खो दिया : सुदीप गुड़िया

विधायक आवास में दी गुरुजी को श्रद्धांजलि

विधायक सुदीप गुड़िया,विधायक रामसूर्या मुंडा, जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने विधायक आवास में दी गुरुजी को श्रद्धांजलि

तोरपा. शिबू सोरेन के निधन से विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक रामसूर्या मुंडा, जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित जिले के झामुमो कार्यकर्ता स्तब्ध व शोकाकुल हैं. गुरुजी के निधन की खबर सुन कर जिले के झामुमो कार्यकर्ता विधायक सुदीप गुड़िया के आवास के पास जुटे. उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

हमने अपना अभिभावक खो दिया : सुदीप गुड़िया

इस अवसर पर तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया नें कहा कि शिबू सोरेन के नहीं रहने से हमने अपना अभिभावक खो दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा हमलोग के प्रेरणास्रोत होने के साथ साथ हमारे आदर्श भी थे. उनका नहीं रहना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. विधायक ने कहा कि जब वो पार्टी से जुड़े तो उन्होंने कहा था सत्ता आयेगी जायेगी, परंतु अपने लोगों की चिंता करो, उनकी आवाज बनो.

झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : रामसूर्या मुंडा

खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि गुरुजी ने झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी. उनके द्वारा लड़ी गयी लंबी लड़ाई व किये गए संघर्ष की बदौलत अलग राज्य का निर्माण हुआ. उनका नहीं रहना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.

पिता तुल्य अभिभावक को खो दिया : जुबैर अहमद

झामुमो के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि हमने एक पिता तुल्य अभिभावक को खो दिया. गुरुजी जब झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन कर रहे थे. उस आंदोलन में उनके साथ बिताये पल याद हैं. कई बार जेल भी जाना पड़ा. गुरुजी हमेशा कहा करते थे, बेटा मत मत घबड़ाना एक दिन हम अपने उद्देश्य में सफल जरूर होंगे और ऐसा ही हुआ. गुरुजी के संघर्ष की बदौलत झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ. हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम करते रहेंगे.

कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, संगठन सचिव प्रदीप केशरी, सह सचिव मोजीर अंसारी, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, मकसूद अंसारी, अमित बडिंग, राहुल केशरी, तन्नू, फूल अहमद, भोलानाथ लाल, अरमान तोपनो, सलन ओड़ेया, डिकसन पूर्ति, तौकीर अंसारी, वीरेंद्र सिंह, तौसीफ अंसारी, असगरी खातून, प्रकाश नाग मुंडा, विनोद उरांव, भोला, विनोद सांगा, नोत्रोत, शेखर फिरोज, अनिल कश्यप, सीता नाग, सिंगराय कंडुलना आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel