प्रतिनिधि,
तोरपा.
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि बीडीओ नवीन चंद्र झा, एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने दीप जला कर किया. शिक्षिका किरण प्रभा एक्का ने स्वागत भाषण किया. समारोह में छात्राओं ने हिंदी, नागपुरी के साथ-साथ अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. समारोह में संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय तथा संत इंटर कॉलेज के जिला टॉपर्स तथा कॉलेज व विद्यालय के टॉपर्स को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो व प्रमाण प्रदान कर सम्मानित किया. छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.मेहनत व लगन से पढ़ाई करें : विधायक
विधायक सुदीप गुड़िया ने छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. कहा की ईमानदारी से मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. किसी के भी पढ़ाई में पैसा बाधक नहीं बनेगा. मेरे विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय से जो भी जिला टॉपर बनेंगे. उनकी पढ़ाई के खर्च का वहन हम करेंगे. यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बने, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. गरीब बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शिक्षा के विकास के लिए कई काम किये जा रहे हैं. उनकी सोच है कि राज्य केबच्चे पढ़-लिख कर आगे बढ़ें.
शिक्षक के बताये मार्ग पर चलें:
बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षक के बताये मार्ग पर चलें, क्योंकि शिक्षक ही हैं जो बच्चों को सफलता की राह बताते हैं. उन्होंने कहा कि ऊंची उड़ान का सपना देखें तथा उसे पाने का जज्बा भी दिखायें.असफलता से नहीं घबरायें : एएसपी :
छात्राओं से एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि कभी असफलता से नहीं घबरायें. अपनी कमियों को ढूंढ़ें तथा उसे दूर कर सफलता की ओर कदम बढ़ायें. उन्होंने कहा की संत अन्ना समाज इस क्षेत्र में शिक्षा का दीप जला रही है.संचालन सिस्टर अनास्तासिया तथा शिक्षक ज्ञान ज्योति इंदवार ने की. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलमा बिलुंग ने किया. समारोह के पूर्व फादर नामजन तोपनो की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. फादर जेवियर आईंद, फादर निकोलस हुनी पूर्ति व फादर अजय केरकेट्टा ने सहयोग किया. मौके पर माता लेओकृता, सुप्रीयर सिस्टर प्रसिंता गुड़िया, सिस्टर सुहासिनी खलखो, फादर हीरालाल हुनी पूर्ति, फादर अमित बारला, सोफिया सुल्ताना, मुखिया विनीता नाग, रुबेन तोपनो, नितीश भेंगरा आदि उपस्थित थे.विद्यालय दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
टॉपरों को किया गया सम्मानितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है