बुंडू. योगासन खेल संघ सुंदरगढ़ और मार्शल आर्ट अकादमी राउरकेला की ओर से 29 से 30 मार्च को राउरकेला, ओडिशा में योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रिम्मी राज कुमारी ने योगा में दो स्वर्ण पदक जीते. कलात्मक एकल पारंपरिक योगासन में काव्या ने एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया. कलात्मक एकल में आयुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक, कलात्मक निर्देशन में आरोही कुशवाहा ने कांस्य पदक, कलात्मक युगल में सिया बिद व पूजा कुमारी ने कांस्य पदक जीते. कलाकार जोड़ी में श्रेया चटर्जी ने कांस्य पदक जीता. कलात्मक एकल में खुशी कुमारी ने रजत पदक, आन्वी अग्रवाल व तृषा चटर्जी ने कांस्य पदक, लयबद्ध जोड़ी में हर्षिता प्रसाद ने कांस्य पदक जीता. पारंपरिक योगासन में अंशुमान कुंडू ने रजत पदक जीता. कुल मिलाकर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने चार स्वर्ण, दो रजत, आठ कांस्य पदक अपने नाम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है