चंदवा़ मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर सरकार की ओर से लाभुकों के बैंक खातों में जल्द ही योजना की 11वीं किस्त भेजी जायेगी. इसे लेकर महिला लाभुकों में हर्ष व्याप्त है. इन सबके बीच वैसे लाभुक जिनका बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं कराया गया है व जिनका आधार व बैंक खाते मिस-मैच हैं. ऐसे लाभुक उक्त योजना के लाभ से वंचित भी हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब 801 लाभुकों ने अपने खाता को बैंक में आधार से सीडिंग नहीं कराया है. इसके अलावे 509 लाभुक ऐसे हैं, जिनका खाता नंबर व नाम मिस-मैच है. इस स्थिति में इन लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आनेवाली 11वीं किस्त के लिए उक्त महिलाएं इस योजना से वंचित हो सकते हैं. बताते चलें कि मार्च महिने में ही राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया था कि मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों का बैंक में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है. इस संबंध में बीडीओ चंदन प्रसाद से बातचीत की गयी. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुछ लाभुको का बैंक में खाता व आधार लिंक नहीं है. ऐसे में उनके खाते में राशि नहीं जा रही है. ऐसे लाभुक जल्द से जल्द बैंक में जाकर अपना खाता आधार से लिंक करा लें. इससे संबंधित सूची अपने पंचायत सचिव से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि सभी पंचायत सचिवालय में ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. बीडीओ ने सभी लाभुकों से आधार सीडिंग कराने व मिस-मैच वाले खाताधारी नया खाता खुलवाकर उसकी कॉपी प्रखंड कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें भी मंईयां सम्मान की राशि मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है