22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, चार घर किया क्षतिग्रस्त

प्रखण्ड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ व केडू ग्राम में शनिवार की रात में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया

हेरहंज. प्रखण्ड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ व केडू ग्राम में शनिवार की रात में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. बंदुआ में बिनोद लोहरा व खरीदन गंझू तथा केडू में साबिर अंसारी, बुधु भुइयां, मंगरा भुइयां व जंगली गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. खरीदन लोहरा की एक बकरी को भी मार डाला. इस सम्बंध में बंदुआ व केडू के ग्रामीणों ने बताया कि शाम सात बजे से ही बंदुआ ग्राम में हाथियों का झुंड आ धमका. बिनोद लोहरा व खरीदन लोहरा का घर को ध्वस्त किया. इसके बाद केडू ग्राम की ओर बढ़ गया. जहां साबिर अंसारी, बुधु भुइयां, मंगरा भुइयां व जंगाली गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ-साथ सभी घर में रखे चावल,धान व मक्का को खाया व छटकर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड में तीन बच्चे भी हैं. ग्रामीण काफी दहशत में है. ग्रामीणो ने जिला प्रशासन व वन विभाग से उचित मुआवजा व हाथियों के झुंड को भगाने की पहल करने की मांग की है.

पुराना पुलिया का एप्रोच पथ बहा, आवागमन होगा ठप

महुआडांड़. प्रखंड को सामरी (छत्तीसगढ) से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक प्रमुख पुलिया का एप्रोच पथ बह जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप होने की कगार पर है. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी है कि अब इस मार्ग से गुजरना वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या बीते कुछ वर्षों से लगातार बनी हुई है. लेकिन हाल की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है. जलभराव और मिट्टी कटाव के कारण पुराने पुलिया का एप्रोच पथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिससे छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग द्वारा लगभग 45 करोड़ की लागत से हामी से ओरसा होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक सड़क निर्माण की परियोजना चलाई जा रही है. इस परियोजना के तहत पुराने पुल के स्थान पर एक नया पुल भी बनाया जाना है. हालांकि निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है और नया पुल अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया है. अधूरे निर्माण कार्य और प्रशासन की उदासीनता से परेशान ग्रामीणों ने मांग की है कि बह चुके एप्रोच पथ की तत्काल मरम्मत की जाये और साथ ही नये पुल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel