ACB Trap: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. लातेहार जिले के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को लातेहार से पलामू ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
अंचल कार्यालय के बाद घर पर भी छापेमारी
लातेहार अंचल कार्यालय में मंगलवार को एसीबी की टीम ने छापेमारी की. पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने लातेहार अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम उसके घर पहुंची और वहां भी छापेमारी की. छापेमारी के बाद एसीबी के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 की औपबंधिक जमानत कंफर्म, झारखंड हाईकोर्ट ने मांगा LCR
म्यूटेशन के एवज में मांगी थी रिश्वत
जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार ने रिश्वत में बड़ी रकम मांगी थी, लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहते थे. उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा काम के एवज में पैसे मांगने की शिकायत एसीबी में की. एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी. जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया. इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: इंटेलिजेंस ने पीएम मोदी को 3 दिन पहले दी थी जानकारी, रांची में मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा