24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल-विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संगठन वेदिक सोसाइटी की ओर से धर्म गुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

लातेहार. जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संगठन वेदिक सोसाइटी की ओर से धर्म गुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिले के चंदवा प्रखंड में अवस्थित वन शक्ति मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी दीपक पाठक ने कहा कि मंदिर परिसर में कोई भी बाल-विवाह संपन्न नहीं कराया जायेगा. बाल-विवाह की सूचना मिलने पर प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बाल-विवाह के खिलाफ शपथ ली. संगठन के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन से अभियान को लाभ मिलेगा. अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल-विवाह नहीं होगा. ज्ञात हो कि जेआरसी-2030 तक भारत देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन चला रहा है. श्री सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष प्रशासन के सहयोग और परिवारों को समझा-बुझाकर जिले में 363 बाल विवाह रोके गये. मौके पर संस्था के समन्वयक प्रेम प्रकाश, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक जयमंगल पासवान, एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के रविशंकर व स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी समेत कई सेविका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel