बरवाडीह. प्रखंड के बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर भंडारा का आयोजन किया गया. पंचमुखी मंदिर में माता पार्वती मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि पूजन के बाद मुख्य पुजारी पंडित राकेश मिश्रा के सानिध्य में मुकेश सिंह समेत अन्य भक्तों की ओर से हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामनवमी के अवसर पर मुखिया कालो देवी, नीतू मेडिकल के मनोज जायसवाल, अरविंद कुमार, सुधीर प्रसाद, शक्ति छाबड़ा, डब्लू कुमार व सोनू सिंह की ओर से श्रद्धालुओं के बीच पुड़ी, सब्जी एवं हलुआ का वितरण किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील सोनी, मनीष सोनी, अजय चंद्रवंशी, राकेश मिश्रा, संजय चंद्रवंशी, रवींद्र कुमार, सुशील मेहता व विकास सोनी समेत कमेटी के सभी सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है